रेलगाड़ी या हवाई यात्रा करने वाले यात्री जल्द ही अपनी आगे की यात्रा के लिए दिल्ली मेट्रो में ‘टिकट आरक्षित’ कर सकेंगे. अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि आईआरसीटीसी और डीएमआरसी ने ‘एक भारत-एक टिकट’ पहल शुरू करने के लिए समझौता किया है.
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी यह तय नहीं है कि परियोजना को कब चालू किया जाएगा. इस कदम का मकसद यात्रियों को परिवहन के विभिन्न साधनों में निर्बाध और परेशानी मुक्त अनुभव देना है.
DMRC-IRCTC के बीच एग्रीमेंट
डीएमआरसी ने बयान में कहा, ”यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाने के तहत भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) और दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक रणनीतिक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.”
IRCTC ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि इस एग्रीमेंट से डीएमआरसी और आईआरसीटीसी दोनों के यात्रियों को लाभ मिलेगा. पैसेंजर्स को लंबी-लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा मिलेगा और समय की बचत होगी. बयान के मुताबिक, ”इस अभूतपूर्व सहयोग का मकसद ‘एक भारत-एक टिकट’ पहल के तहत आईआरसीटीसी पोर्टल के जरिये डीएमआरसी सेवाओं के लिए क्यूआर कोड-आधारित टिकट व्यवस्था शुरू करना है.”
कब से शुरू होगी ये सुविधा
इस पहल के तहत जो यात्री रेलवे, हवाई जहाज या बसों के लिए आईआरसीटीसी मंच के जरिये ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, उन्हें अब डीएमआरसी से टिकट आरक्षित करने की अतिरिक्त सुविधा मिलेगी. इस सुविधा को कब शुरू किया जाएगा, फिलहाल इसकी कोई अवधि तय नहीं की गई है, लेकिन इस दिशा में काम करके इसे जल्द शुरू किए जाने की उम्मीद है. IRCTC और DMRC के अधिकारियों ने एक सवाल के जवाब में यह बात कही है.
यह घोषणा आईआरसीटीसी द्वारा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद की गई. साल-दर-साल (YoY) आधार पर 5% की गिरावट के साथ मुनाफा ₹232.22 करोड़ रहा. पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 279 करोड़ रुपये था.