सूरत रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़,
सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई है. इसमें भागलपुर के अंकित सिंह की मौत हो गई. यह लोदीपुर थाना क्षेत्र के जमसी गांव के रहने वाले थे. मालूम हो कि अभी कई लोग छठ के मौके पर बिहार आ रहे हैं. वहीं, इस भगदड़ में कई लोग बेहोश हुए है. गुजरात के सूरत में स्थिति रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई है. इसमें कई लोग बेहोश हो गए. बता दें कि यहां छठ पर्व के मौके पर बिहार आने वाले यात्रियों की भीड़ है. वहीं, बताया जा रहा है कि यहां छपरा के एक यात्री की मौत हो गई है. हांलाकि, इसकी अभी तक पुष्टी नहीं हुई है.