ब्यूटी और फैशन रिटेलर नायका (Nykaa) ऑपरेट करने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में सोमवार के कारोबार में 11% तक की गिरावट रही और यह शेयर दिन के कारोबार में 130 रुपये के लो पर पहुंच गए थे। हालांकि, बाद में इसके शेयरों में कुछ रिकवरी हुई और यह 134.05 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि नायका के शेयरों में यह गिरावट जून तिमाही नतीजों के बाद आई है। दरअसल, नायका के जून तिमाही के नतीजे दलाल स्ट्रीट अनुमान से थोड़ा कम रहे हैं।
जून तिमाही के नतीजे
बता दें कि जून तिमाही में Nykaa को 5.4 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। सालाना आधार पर यह 8 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले साल की समान अवधि में नायका को 5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि, इक्विटी शेयरहोल्डर्स को प्रॉफिट एट्रीब्यूटबल सालाना आधार पर 27 पर्सेंट घटकर 3.3 करोड़ रुपये रहा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एफएसएन ई-कॉमर्स का रेवेन्यू 24 पर्सेंट बढ़कर 1422 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 1148 करोड़ रुपये था।
क्या है एक्सपर्ट की राय
नोमुरा इंडिया को उम्मीद है कि नायका उद्योग की तुलना में आगे की वृद्धि देगा। इस ब्रोकरेज ने 163 रुपये के रिवाइज टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक को ‘न्यूट्रल’ कर दिया है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि वह फैशन डिवीजन के लिए कम विकास की उम्मीदों को ध्यान में रख रही है, जिससे उसके FY24 एबिटा अनुमान में 5 प्रतिशत की कटौती हुई है। ब्रोकरेज ने पहले के 186 रुपये से 180 रुपये का रिवाइज टारगेट प्राइस दिया है। हालांकि, विश्लेषकों का लक्ष्य स्टॉक के लिए आगे हेल्दी ग्रोथ का सुझाव देता है। जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि कंपनी ने मजबूत औसत ऑर्डर मूल्य में सुधार किया है। हम सितंबर 24 तक के लिए 210 रुपये (44 प्रतिशत ऊपर) के टारगेट के साथ ‘बाय’ रेटिंग दोहराते हैं।
1125 रुपये पर आया था IPO
आपको बता दें कि नायका की नवंबर 2021 में शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। इसका इश्यू प्राइस 1125 रुपये रखा था। इसकी लिस्टिंग 2000 रुपये के पार हुई थी। कहने का मतलब है कि लिस्टिंग पर ही इसमें निवेशकों का पैसा डबल हो गया। हालांकि, वर्तमान में नायका का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 88 पर्सेंट टूट चुका है।