Reliance Retail में ज़बरदस्त निवेश. 8,278 करोड़ रुपए आ रहे हैं रिलायंस के पास. शेयर को लगा पंख।

रिलायंस रिटेल में 8, 278 करोड़ निवेश करेगी कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी मुंबई | रिलायंस इंडस्ट्रीज सहयोगी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स (आरआरवीएल) में कतर का सरकारी निवेश फंड कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी 8,278 करोड़ रुपए निवेश करेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को शेयर बाजारों को बताया कि इस निवेश से क्यूआईए को आरआरवीएल में 0.99% इक्विटी हिस्सेदारी मिलेगी। आरआरवीएल की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा, ‘हम रिलायंस रिटेल वेंचर्स में एक निवेशक के तौर पर क्यूआईए का स्वागत करते हैं।

Leave a Comment