Bihar New Vehicle Fine. अब सीधा पुलिस आज कटेगी 5000 रुपये का चलान. नये नियम पूरे राज्यभर में लागू

बिहार में गाड़ी चलाते समय अगर किसी ने मोबाइल फोन से बात किया तो उसे महंगा पड़ेगा. आज से बिहार में नया ट्रैफिक रूल लागू हो गया है. अगर आप ने इस नए नियम पर अमल नहीं किया तो 5000 रुपए का फटका पड़ेगा.

5000 हजार रुपए का जुर्माना : नए ट्रैफिक फाइन नियम के तहत यदि कोई मोबाइल फोन पर बात करते हुए गाड़ी ड्राइव कर रहा है या फिर बाइक चलाता है तो उसे ₹5000 का जुर्माना देना होगा. ये नियम ऑटो, फोर व्हीलर और बाइक सबपर लागू होगा. उसे जुर्माना के रूप में ₹5000 की राशि चुकाना होगा. इसके अलावा खतरनाक रोड में कोई स्टंट करते पाए जाते हैं तो इसपर भी नई जुर्माना राशि देय होगी. इसमें चाहे चार पहिया वाहन हो चाहे, तीन पहिया वाहन हो या दो पहिया वाहन हो, उनसे भी ₹5000 की जुर्माना राशि वसूला जाएगा.

बढ़ी हुई जुर्माना राशि आज से लागू : गौरलतब है कि परिवहन विभाग ने ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों पर सख्ती बरतने के लिए जुर्माने की राशि में इजाफा किया है. यह बढ़ी हुई राशि आज से लागू हो रही है. इसके तहत न्यूनतम जुर्माने की राशि ₹1000 है जबकि अधिकतम जुर्माना की राशि ₹5000 है.

18 अगस्त को जारी हुई थी अधिसूचना : बता दें कि यह अधिसूचना 18 अगस्त को जारी की गई थी, राज्यपाल की भी मंजूरी मिल चुकी है. अधिसूचना में स्पष्ट है कि अधिसूचना निर्गत करने के पांच कार्य दिवस बाद इसे लागू कर दिया जाएगा. आज 23 अगस्त है और आज से इसे पूरे बिहार में नया ट्रैफिक फाइन का रूल लागू हो गया है.

Leave a Comment