भारत के चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब ISRO सूर्य के तरफ अपना “सूर्ययान” भेजने वाला है। इसका नाम है “आदित्य एल-1” है एवं इसकी लॉन्चिंग अगामी 2 सितंबर को होना संभावित है। साथ ही, ISRO वर्ष 2025 में अपना “गगनयान” लाँच करेगा, जिसमें अंतरिक्ष में मानवयुक्त यान भेजा जाएगा।
